Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Aug 2021 8:07 am IST


पूर्वी बांगर की समस्या को लेकर उक्रांद नेता ने किया उपवास


बृहस्पतिवार को उपवास पर बैठे उक्रांद नेता मोहित डिमरी ने कहा कि बांगर क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। यहां सड़क और स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। आधुनिकता के दौर में भी लोग संचार सेवा से वंचित हैं, जबकि यहां पर्यटन व स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं। पूर्व ग्राम प्रधान उमेद सिंह नेगी, भगत सिंह चौहान आदि का कहना था कि मयाली-रणधार-बधाणी मोटर मार्ग को हॉटमिक्स और गोरपा-सिरवाड़ी व लिस्वाल्टा मोटर मार्ग को का आज तक डामरीकरण नहीं हो पाया है। वहीं, भटवाड़ी-पुजारगांव व गंगानगर-वासुदेव मार्ग का निर्माण अधर में लटका है, जिससे क्षेत्रीय जनता को मीलों नापना पड़ रहा है। इस मौके पर आजाद पंवार, अरविंद शुक्ला, वंदना रावत, कमल रावत, जय भट्ट, अनिल राणा, सुमित कठैत आदि मौजूद थे।