Read in App


• Mon, 29 Mar 2021 8:10 am IST


त्यौहार पर खाद्य सामग्री में लगा महंगाई का तड़का, दाल पहुंची 100 के पार


बढ़ती महंगाई से लोगों की रसोई का जायका बिगड़ने लगा और आलम यह है कि 15 किलो सरसों के तेल की कीमत दो हजार रुपये के पार पहुंच गई है। जबकि, दालों के दाम भी 100 रुपये के आंकड़े को पार हो चुके हैं।


व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सरसों की फसल कटने के बाद खाने के तेल के दामों में कमी भी आ सकती है। प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि थोक बाजार में सरसों के 15 किलो वाले डब्बे की कीमत दो हजार से 2250 रुपये तक हो गई है।