Read in App


• Thu, 10 Jun 2021 1:12 pm IST


एचसीसी कर्मचारियों को मिला दो माह का वेतन, आंदोलन स्थगित


चमोली-दो माह का वेतन मिलने के बाद एचसीसी कर्मचारी काम पर लौट आए हैं। कर्मचारियों ने एक जून से चल रहे क्रमिक अनशन को भी स्थगित कर दिया है। मंगलवार को एनसीसी की ओर से करीब 900 कर्मचारियों और मजदूरों को एक माह का वेतन दिया गया, जिसके बाद कर्मचारियों ने नाराज होकर आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया, लेकिन बुधवार को कंपनी की ओर से एक माह का वेतन फिर दे दिया गया, जिसके बाद उन्होंने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया। एचसीसी कर्मचारी हुकम सिंह, समीर शाह, जसवंत सिंह, गोपाल सिंह और सोहन कुमार ने बताया कि कंपनी की ओर से दो माह का वेतन दे दिया गया है। फिलहाल आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। बृहस्पतिवार से परियोजना काम पर लौट जाएंगे।