Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Jan 2022 5:19 pm IST


217 मोबाइल बरामद किए मगर एक भी चोर नहीं पकड़ा गया


हल्द्वानी। जिला पुलिस की टीम ने खोए हुए 217 मोबाइल सेट बरामद कर लिए हैं लेकिन एक भी चोर पकड़ में नहीं आया। हालांकि इस बारे में एसएसपी का कहना है कि खोए हुए मोबाइल को खरीदने वालों पर कैसे मुकदमा होगा। चोरी या लूटे गए मोबाइल के मामले में ही आरोपियों की गिरफ्तारी होती है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बहुउद्देशीय भवन में पत्रकारों को बताया कि अक्तूबर 2021 से जनवरी 2022 तक के मोबाइल खोने की सूचना मिलने पर साइबर सेल और एसओजी की टीम को लगाया गया। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने सर्विलांस के आधार पर प्रभावी कार्रवाई की। जांच के दौरान 217 फोन प्रचलन में पाए गए। इसके बाद पुलिस टीमों ने उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हैदराबाद, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से मोबाइल सेटों को बरामद किया। पूछताछ से पता चला कि लोगों ने अनजाने में खोए हुए मोबाइल को अलग-अलग लोगों से खरीदा था।