Read in App


• Tue, 14 May 2024 11:07 am IST


25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, आस्था पथ से बर्फ हटाने का काम जारी


चमोली : हेमकुंड साहिब में सोमवार सुबह मौसम बिगड़ा और हल्की बर्फबारी हुई। हालांकि दोपहर बाद यहां मौसम साफ हुआ जिसके बाद आस्था पथ से बर्फ हटाने का काम फिर से शुरू कर दिया गया। अब यहां करीब डेढ़ किमी बर्फ हटाना ही शेष रह गया है।पिछले दो दिनों से चमोली जिले में मौसम बार-बार बदल रहा है और बारिश हो रही है। सोमवार सुबह हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई। हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खोले जाएंगे। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आस्था पथ से बर्फ हटाकर रास्ता बनाने का काम लगातार जारी है लेकिन बर्फबारी के कारण काम में बाधा पड़ रही है।हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि मौसम साफ होने पर घोड़े-खच्चर वाले मार्ग पर सेना के जवान बर्फ हटाने में जुटे हैं। यहां करीब डेढ़ किमी बर्फ हटाना ही शेष रह गया है। जबकि सेवादार हेमकुंड साहिब में बर्फ हटाने में जुटे हैं। बताया कि हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के समीप बर्फ हटाकर गेट को खोल दिया गया है।