Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Mar 2022 10:46 am IST


उत्तराखंड में गर्मी से तपने लगे मैदान, पर्वतीय अंचलों में ठंड बरकरार


 उत्तराखंड में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. हालांकि उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में अभी भी सुबह-शाम ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है. वहीं पहाड़ी जिलों में सुबह और शाम को ठंड पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों में भी दिन में धूप से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है. वहीं, राज्य में लगातार मौसम बदलने का लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. मौसम में आए बदलाव से अस्पतालों में भी भीड़ बढ़ गई है. इस बदलते मौसम में गले में खराश और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.