प्रदेश के कई स्थानों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। वहीं बारिश की वजह से भूस्खलन और जलभराव की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के मुताबिक प्रदेश में पांच नेशनल हाईवे 15 स्टेट हाईवे समेत कुल 200 से ज्यादा सड़कें बाधित हैं। जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। टिहरी जिला प्रशासन ने ऋषिकेश.बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 को तपोवन से मलेथा तक आवागमन के लिए बंद कर दिया है। वहीं पहाड़ियों से लगातार पत्थर और बोल्डर गिरने से पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा खतरनाक बनी हुई है। ऐसे में लोगों को इन दिनों पहाड़ की यात्रा टालने की सलाह दी गई है।