देहरादून। धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई विभाग के कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने मांग नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी। विधायक हरीश धामी ने पिथौरागढ़ जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र की प्रति मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को भेजी है। इसमें प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश देने की मांग की गई है।
पत्र में विधायक ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जिला योजना के तहत 15 लाख की राशि चैक डैम बनाने को स्वीकृत हुई। इन योजनाओं के लिए बिना टेंडर ही धनराशि की बंदरबांट विभाग के माध्यम से की जा रही है। सिंचाई उपखंड द्वितीय मुनस्यारी के कनिष्ठ अभियंता राहुल राय के साथ ठेकेदार के पुत्र ने अभद्रता की। इस संबंध में कनिष्ठ अभियंता ने मुनस्यारी थानाध्यक्ष को तहरीर दी गई है।