Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Sep 2022 5:33 pm IST


पुरोला क्षेत्र में पशुओं में फैली लंपी बीमारी


उत्तरकाशी :  रामा सिंराई और कमल सिरांई पट्टी के गांवों में पशुओं में लंपी बीमारी फैली है। यह एक प्रकार का स्किन रोग बताया जा रहा है। जिसकी चपेट में अब तक सैकड़ों पशु आ चुके हैं। जिससे कुछ पशुओं ने दूध देना बंद कर दिया है। पशुओं में फैल रहे लंपी संक्रमण से पशुपालक दहशत में है। पशु चिकित्सकों की टीम गांवों में टीकाकरण और उपचार से इसके रोकथाम में जुटी है। कोटी गांव के जयवीर सिंह, गुरदेव सिंह, धामपुर के प्रकाश, देवदूंग के प्रेम सिंह ने बताया कि संक्रमण से दुधारु गायों जो पांच-छह किलो दूध देती है, उन्होंने खाना पीना ही छोड़ दिया है। कुमोला गांव की सुमना देवी व ललीता देवी ने रोजी-रोटी चलाने को 6 माह पूर्व डेरी खोली है, लेकिन पशुओं में इस बीमारी से हम चिंतित हैं। गोकुल चंद बताते हैं कि लंपी रोग से तीन दिन पहले एक बैल की मौत हो गई। पशु चिकित्साधिकारी पुरोला डॉ. एनएस नेगी ने बताया कि क्षेत्र में अब तक दर्जनभर पशुओं की मौत हो चुकी है। जबकि 412 मवेशियां संक्रमित है तथा 17 गांवों में अभी तक 1802 मवेशियों का टीकाकरण किया जा चुका है।