Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Dec 2022 12:30 pm IST


केंद्रीय वन मंत्री से मिले रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, वन भूमि में रह रहे लोगों की मांग उठाई


हल्द्वानी/दिल्ली: केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बिन्दुखत्ता, दमुवाढूंगा समेत नैनीताल जिले एवं उधमसिंह नगर जिले की वनभूमि पर कई दशकों से रह रहे सभी लोगों को मालिकाना हक देने के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात की. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र के बिन्दुखत्ता, दमुवादूंगा, बग्गा-54, हंसपुर खत्ता, घुनीखाल खत्ता, ओरईखत्ता, जैलाखाल खत्ता, रिखाल खत्ता, पीलापानी खत्ता, आमडंडा खत्ता, रंजनागोट, गागापुरगोट, रिंगोड़ाखत्ता, रामपुर टोंगिया, बीड़ाखत्ता के लोगों को मालिकाना हक दिलाने की पैरवी की.इसके साथ ही कॉर्बेट टाइगर के आसपास के पांच खत्ते, दो टोंगिया गांव, 12 मनगांव तथा सितारगंज में लोका, गोठा, वनखुइया, फिरोजपुर, बसगढ़, पिपली, अरविन्द नगर के ढाई नम्बर, सात नम्बर एवं झाडीं नम्बर 9 जैसे गांवों एवं तोको में रहने वाले लोगों को जो आजादी से भी पहले से बसे हुए हैं, मालिकाना हक देने की जोरदार वकालत की है. अजय भट्ट ने कहा कि सांसद बनते ही मैंने इन सभी गांवों एवं तोको को मालिकाना हक देने की बात संसद में उठाई थी. उसके बाद पूरे विषयों पर जांच भी हुई. लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार पूरे मामले पर रोक लगा दी गई.