Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Dec 2021 4:54 pm IST

वीडियो

उत्तराखंड में मौसम का कहर , पड़ रही कड़ाके की ठंड



उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता रहता है. इस बदलते मौसम के साथ लगातार ठंड में भी इजाफा हो रहा है. उत्तराखंड के निचले इलाकों में भी कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और हीटर का सहारा ले रहे हैं. बीते दो दिनों से मौसम की आंख-मिचौली के चलते ठंड और बढ़ गई है. बढ़ती ठंड के कारण लोग अपने घरों के अंदर ही कैद होने को मजबूर हैं. उत्तराखंड के ऊँचे स्थानों में सुबह और शाम को शीतलहर और बर्फीली हवाएं चल रही हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष ठंड ने जल्द दस्तक दे दी है और इस वर्ष ठंड का प्रकोप अधिक महसूस हो रहा है। वहीं ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं। ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है।