अल्मोड़ा। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया है। अभियान के तहत पुलिस ने अल्मोड़ा, भतरौजखान और चौखुटिया से शराब की 22 पेटियां बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
सीओ ओशिन जोशी के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी ने गणेशीगैर धौरानौला में किशन सिंह के गोलना करड़िया स्थित मकान पर छापा मारा। यहां से शराब की 14 पेटियां बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। वहीं, भतरौंजखान में थाना प्रभारी अनीस अहमद ने यात्री प्रतीक्षालय मछोड़ विनोद सरस्वती के पास से शराब की पांच पेटियां बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चौखुटिया थाना पुलिस ने गिरीश चंद्र के होटल से शराब की तीन पेटियां बरामद कर उसे गिरफ्तार किया।