Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Oct 2022 7:00 pm IST

अपराध

केरल : कोरोनाकाल में हुई थी तारीफ, अब लगा भ्रष्टाचार का आरोप, जानिए कौन हैं केके शैलजा...?


केरल में कोरोनाकाल में जमकर तारीफ पाने वालीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री पर अब घोटाला करने का आरोप लगा है। साथ ही भ्रष्टाचार को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं।

दरअसल, केरल के लोकायुक्त ने राज्य की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ कोरोना के शुरुआती दौर में पीपीई किट और अन्य चिकित्सा उपकरणों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार के मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं। भ्रष्टाचार विरोधी निकाय ने आठ दिसंबर को माकपा नेता को तलब किया है। 

बताया जा रहा है कि, कांग्रेस नेता वीना एस नायर ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि, 2020 में की गई खरीददारी में रिश्वत ली गई थी। आरोप था कि, पीपीई किट 1,550 रुपये प्रति यूनिट की कीमत पर खरीदे गए थे जो कि खुले बाजार में कीमत से काफी ज्यादा था।