कुंभनगरी हरिद्वार में मेष संक्रांति के
मौके पर तीसरा शाही स्नान है। आपको बता दे कि देर
रात से ही श्रद्धालुओं ने हरिद्वार पहुंचना शुरू कर दिया था। वहीं अब तक कुंभनगरी
में 8 लोग से ज्यादा लोग स्नान कर चुके है।मेला अधिकारी संजय गुंज्याल के
मुताबिक कुंभ के चारों स्नानों में से बैसाखी का शाही स्नान सबसे बड़ा स्नान माना
जाता है। सैटेलाइट द्वारा ली गई फोटोज से अनुसार 2010 के महाकुंभ में बैसाखी के शाही स्नान के
दौरान हरिक्षर में एक करोड़ 60
हजार के करीब लोग स्नान के लिए पहुंचे थे। बुधवार
को अभी तक सम्पूर्ण कुम्भ मेला क्षेत्र में 8,87,545
लोग स्नान कर चुके हैं।