राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित सम्मेलन जिले में सराहनीय कार्य करने वाली आशा, आशा सुपरवाइजर तथा आशा ब्लाक समन्वयक को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया। जिले में 663 आशा, 42 आशा सुपरवाइजर व नौ ब्लाक समन्वयक कार्यरत है। शासन से जिले में कार्यरत तीन आशा, तीन आशा सुपरवाइजर तथा एक ब्लाक समन्वयक को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला है। सराहनीय कायरें में प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाली आशा एवं आशा सुपरवाईजर को क्रमश पांच हजार, तीन हजार तथा एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित किया गया। जिसमें थराली ब्लाक आशा मुन्नी देवी को प्रथम, दशोली ब्लाक की आशा हेमा देवी को द्वितीय और कर्णप्रयाग ब्लाक की आशा बीना देवी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आशा सुपरवाईजर में घाट ब्लाक की देवश्वरी देवी को प्रथम, पोखरी ब्लाक की आशा बत्र्वाल को द्वितीय तथा देवाल ब्लाक की सीता देवी को तृतीय स्थान मिला। जबकि पोखरी ब्लाक की आशा समन्वयक कमलेश्वरी भंडारी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।