अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अभिनेता और निर्माता जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं। जिसे लेकर दोनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में हैं। यहीं नहीं दोनों ने अपने रिलेशनशिप को अब ऑफिशयल भी कर दिया है। इस दौरान अभिनेत्री रकुल प्रीत ने अपने और जैकी के रिश्ते को एक बड़ी बात कही।
रकुल ने कहा कि, “किसी का भी निजी जीवन उतना ही सामान्य होता है जितना कि उसके जीवन में कुछ और। यह सिर्फ इतना है कि अगर हम अभिनेता नहीं होते, तो यह बात नहीं होती वास्तव में, मुझे लगता है कि किसी भी इंसान के लिए रिश्ते में रहना सबसे स्वाभाविक प्रगति है। जैसे माता-पिता के बाद, भाई-बहन होना, और फिर दोस्त होना, आपके पास एक साथी है।”
रकुल प्रीत आगे कहती है, "हम छिपाना और कहना नहीं चाहते 'हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं'। हम इसे स्वीकार करना चाहते हैं। लेकिन क्या मैं चाहती हूं कि यह हर बिंदु पर चर्चा का विषय बने’।