कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो बाइकों की भीषण टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना हल्द्वानी कालाढूंगी रोड भाखड़ा नदी के पास जंगल की बताई जा रही है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.