Read in App


• Thu, 4 Jul 2024 4:43 pm IST


जिला अस्पताल हुआ पानी-पानी, वार्ड से छह मरीजों को करना पड़ा शिफ्ट


बागेश्वर : बागेश्वर में मानसून की पहली ही बारिश ने जिला अस्पताल को पानी-पानी कर दिया। अस्पताल के दो वार्ड में पानी टपकने से मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करना पड़ा। आवागमन के लिए बनी गैलरी में भी पानी जमा होने से मरीजों और तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन समस्या के आगे लाचार नजर आ रहा है। मंगलवार की रात से हो रही बारिश के बाद जिला अस्पताल की छत से रिसाव होने लगा। बुधवार को बुजुर्गों के लिए बने वार्ड में भारी मात्रा में पानी रिसने से पांच मरीजों को जनरल वार्ड में शिफ्ट करना पड़ गया। बच्चा वार्ड में भी पानी का रिसाव लगातार हो रहा है, जिसके कारण एक मरीज को जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया है। जिला अस्पताल के गलियारे भी बारिश का पानी रिसने से भर गए हैं। बुधवार की सुबह से गलियारों की सफाई की जा रही है, लेकिन पानी का रिसाव तेज होने से समस्या बनी हुई है। शौचालय भी रिसाव से सुरक्षित नहीं हैं।