Read in App


• Fri, 1 Dec 2023 4:14 pm IST


सीएम धामी ने अल्मोड़ा जिले को दी 58 नई योजनाओं की सौगात


अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा जिले को विभिन्न योजनाओं व कार्यों की सौगात दी। सीएम ने करीब 64 करोड़ रुपये की 58 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। बहुउद्देशीय शिविर में पहुंचे प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने इन योजनाओं से आम नागरिकों को मिलने वाले लाभ से अवगत कराया। वहीं मंत्री ने जल्द ब्लाकवार जनता दरबार में खुद लोगों की समस्याएं सुनने की बात कही। प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत गुरुवार को हवालबाग में लगे बहुउद्देशीय शिविर में पहुंचे। मुख्यमंत्री के वर्चुअल माध्यम से योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास में हिस्सा लिया।