काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों ने घर में पंखे से लटककर जान दे दी पूरे मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाले दोनों युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है ।पहला मामला गौलापार के देवलतल्ला कुंवरपुर पुर का है। काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा का कहना है कि दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.