सर्दी का मौसम शुरू होते ही ऊनी कपड़े बाहर निकल आते हैं। ऊनी कपड़े गर्म होने के साथ स्टाइलिश भी लगते हैं। लेकिन ऊनी कपड़ों का रखरखाव अगर अच्छी तरह न किया जाए तो इन पर जल्द ही रोएं भी निकलने लगते हैं। जो देखने में बेहद खराब लगते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कैसे अपने महंगे ऊनी कपड़ों से रोएं निकालकर उन्हें बना सकते हैं नया जैसा।
रेजर- शेविंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला रेजर ऊनी कपड़ों के रोंएं को हटाने में बहुत प्रभावी होता है। ऊनी कपड़े को समतल जगह पर फैलाएं और उस पर रेजर का इस्तेमाल करें। बस ध्यान रहे कि इस दौरान धागा व बटन आदि न टूटे।
प्यूमिक स्टोन- प्यूमिक स्टोन आपके ऊनी कपड़ों से रोंएं बटाकर उनमें नई जान डाल सकता है। इसके लिए हल्के हाथों से ऊनी कपड़ों पर प्यूमिक स्टोन रगड़ें, जिस पर रोंएं निकल आए हैं।
स्क्रॉच ब्राइट- स्क्रॉच ब्राइट की मदद से भी कपड़ों के रोएं हटाए जा सकते हैं। इसके लिए स्क्रॉच ब्राइटको रोएं वाली जगह पर हल्के हाथों से रगड़ें।
वेल्क्रो की पट्टी- अगर आपके पास वेल्क्रो की पट्टी है, तो आप इसको रोएं को निकालने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। कोशिश करें कि ऐसा वेल्क्रो इस्तेमाल किया जाए, जैसा जूतों और वॉलेट पर लगा आता है। वेल्क्रो की चिपकने वाली सतह को कपड़ों पर रोएं वाली जगह पर चिपकाया जाए और फिर इसको दोबारा खींच लिया जाए। इस प्रक्रिया को बार-बार दोहराते रहें।