Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Mar 2022 2:16 pm IST

अपराध

बड़ी कंपनी का मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 15 लाख की ठगी


उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने देश की एक बड़ी कंपनी का मोबाइल टावर लगाकर लाभ कमाने का लालच देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. उत्तराखंड एसटीएफ ने "ऑपरेशन त्रिनेत्र" के तहत देशभर में ठगी का गोरखधंधा करने वाले गैंग के मुख्य आरोपी को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लैपटॉप, 5 मोबाइल, 13 सिम कार्ड, 6 डेबिट कार्ड और एक पैन कार्ड सहित आधार कार्ड बरामद हुआ है. आपको बता दें कि, आरोपी ने देहरादून के रायपुर निवासी के घर पर टावर लगाने के नाम पर 14 लाख की ठगी की थी। उत्तराखंड एसटीएफ व साइबर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के अंतर्गत गिरफ्तार मनीष कुमार दास वर्तमान में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रोहरा लेजेंड फ्लैट-4सी चौथी मंजिल गौरंगा नगर न्यू टाउन रहता था. मूल रूप से मनीष ओडिसा के ग्राम तेलनपाली पोस्ट/थाना बनहर पाली जिला झारसुगुडा का रहने वाला बताया जा रहा है।