चारधाम यात्रा के दौरान रुद्रप्रयाग जिले के सोनप्रयाग में टूर ट्रैवल वाहन से 16 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है. पुलिस ने वाहन सीज कर मुकदमा दर्ज किया है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस तरह के मामलों में अब तक 29 मुकदमे दर्ज कर 36 लोगों की गिरफ्तार हो चुकी है. इसी तरह केदारनाथ धाम में तम्बाकू उत्पाद विक्रय एवं मंदिर परिसर में धूम्रपान करने पर पुलिस ने 18 व्यक्तियों के विरुद्ध ऑपरेशन मर्यादा के तहत चालान कर अर्थदंड वसूला. साथ ही व्यापारियों तथा तीर्थयात्रियों को मर्यादा बनाए रखने के प्रति जागरूक भी किया