उत्तराखंड के दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के विभिन्न ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. ईडी की टीम ने हरक रावत के श्रीनगर के श्रीकोट स्थित घर और पैतृक गांव गहड़ जाकर भी छापा मारा. जहां ईडी की टीम ने पूरे घर को खंगाल डाला. जिस समय ईडी का छापा पड़ा, उस समय घर पर हरक रावत के भाई, मां-पिता समेत घर के अन्य सदस्य मौजूद थे. वहीं, ईडी की रेड की खबर स्थानीय प्रशासन को भी नहीं थी.
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब 8 बजे से 5 गाड़ियों में सवार होकर ईडी के अधिकारी श्रीनगर पहुंचे. जहां एक टीम हरक सिंह रावत के पैतृक गांव गहड़ स्थित घर पर गई तो दूसरी टीम ने हरक रावत के श्रीकोट स्थित घर पर छापा मारा. ईडी की छापेमारी की भनक स्थानीय प्रशासन को भी नहीं थी. स्थानीय पुलिस को भी पूरे छापेमारी से दूर रखा गया. छापेमारी के दौरान ईडी के अधिकारियों को उत्तराखंड पुलिस की सुरक्षा दी गई थी. पुलिस के ये जवान देहरादून से ही ईडी के अधिकारियों के आए थे.