Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Aug 2023 3:39 pm IST


यात्रा व्यवस्थाओं को दुरूस्त करें अधिकारी : डीएम


डीएम अभिषेक रुहेला ने बरसाती सीजन की समाप्ति के बाद चारधाम यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए अधिकारियों को यात्रा इंतजामों को फौरन चुस्त-दुरुस्त करने को कहा। साथ ही गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने के बारे में संबंधित विभागों व संगठनों को तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने अधिकारियों की बैठक लेकर चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्षाकाल समाप्त होने के बाद चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या फिर से बढ़ने लगेगी। जिसके देखते हुए यात्रा व्यवस्था से जुड़े सभी विभाग अपनी तैयारियों को चाक-चौबंद रखें। जिलाधिकारी ने यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करने के साथ ही यात्रा मार्गों एवं पड़ावों पर शौचालयों का बेहतर रख-रखाव किए जाने की हिदायत देते हुए कहा कि जिला पंचायत एवं सुलभ इंटरनेशनल इस संबंध में लिखित में प्रमाणपत्र प्रस्तुत करेंगे। विद्युत एवं पेयजल की आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु रखने के साथ ही गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के निकटवर्ती बाजारों एवं पड़ावों में खाद्यान्न एवं अन्य जरूरी वस्तुओं का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने डाबरकोट में डाबरकोट में मार्ग अवरुद्ध होने की दशा में वैकल्पिक आवाजाही हेतु एनएच एवं लोनिवि के अधिकारियों को तत्कालिक समाधान तलाशने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए शासन से भी अनुरोध किया जाएगा। एक अन्य बैठक में जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति के सदस्यों एवं सहयोगी विभागों के अधिकारियों से विचार-विमर्श कर उद्गम क्षेत्र से ही गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने के उपायों पर विस्तार से चर्चा कर संबंधित विभागों केो इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने और अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की।