Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 Jan 2023 3:49 pm IST


रौणद रमोली पट्टी में जलकुर पंपिंग योजना का काम शुरू, 16 गांवों को मिलेगा फायदा


टिहरी: जिले के प्रतापनगर ब्लॉक की रौणद रमोली पट्टी के 16 गांवों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जलकुर पंपिंग योजना का निर्माण कार्य शुरू  हो गया है. इस योजना का निर्माणकार्य करीब साढ़े 22 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. इस योजना का निर्माणकार्य दो साल के भीतर पूरा कर लिया जाने का लक्ष्य रखा गया है.बता दें रौणद रमोली पट्टी के अधिकांश गांव लंबे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं. ग्रामीण शासन-प्रशासन से क्षेत्र के लिए पंपिंग योजना स्वीकृति की मांग करते आ रहे थे. जिसके बाद सरकार ने 22.50 करोड़ रुपये स्वीकृत करते हुए जल संस्थान टिहरी को जलकुर पंपिंग योजना शुरू करने के निर्देश दिए. इन दिनों कार्यदायी संस्था ठेकेदार के साथ अनुबंध सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी करने में जुटी है.आज से मेन राइजनिंग लाइन का कार्य शुरू हो गया है. जिससे उम्मीद की जा रही है कि ग्राम पंचायत भरपुर, जुलाण गांव, डोडग-थापला, ल्र्वाखा, नाग, गैरी-ब्राह्मणों की, गोलाणी, बागी, खेतपाली, कोर्दी, सिलारी, हलेथ, पुजार गांव सहित 16 गांवों को पेयजल किल्लत से निजात मिलेगी.