बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर यो-यो हनी सिंह आज दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पेश हुए। खबर है कि तीस हजारी कोर्ट की जज, हनी सिंह और उनकी पत्नी की अपने चेंबर में काउंसलिंग कर रही हैं। वह दोनों से बात कर उनके बीच के विवाद को समझने और सुलझाने की कोशिश कर रही हैं। बता दें, कि हनी सिंह की पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा का संगीन आरोप लगाया था । जिसके बाद इस केस की सुनवाई दिल्ली की अदालत में चल रही है और पिछली सुनवाई में बीमार होने के चलते वह अदालत में पेश नहीं हो सके थे।