Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Jun 2023 11:10 am IST


परिवार संग नैनीताल पहुंचे स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला, 17 साल बाद आए सरोवर नगरी


नैनीताल (उत्तराखंड): भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला अपने परिवार के साथ मंगलवार (20 जून) को सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे. पीयूष ने परिवार संग मां नैना देवी के दर्शन किए और नैनी झील में बोटिंग का लुत्फ उठाया. पीयूष चावला 17 साल बाद नैनीताल आए हैं.भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर गेंदबाज पीयूष चावला इन दिनों अपनी पत्नी अनुभुति चौहान, बेटा अद्विक चावला, मां पूनम चावला, भाई प्रतीक चावला, ससुर डॉ. अमीर सिंह चौहान और सास डॉ. अनिता चौहान के साथ नैनीताल में उत्तराखंड की खूबसुरत वादियों का लुत्फ उठाया. मंगलवार को पीयूष चावला ने परिवार के साथ सबसे पहले मां नैना देवी मंदिर में दर्शन किए और इसके बाद परिवार के लोगों के साथ नैनी झील में बोटिंग की. इस दौरान लोगों ने पीयूष चावला के साथ सेल्फी भी ली. पीयूष चावला ने कहा कि नैनीताल बेहद सुंदर और आकर्षक जगह है.पीयूष चावला ने कहा कि जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय क्रिकेट टीम में खेलते नजर आएंगे. जिसको लेकर उनकी पूरी तैयारियां चल रही है, हालांकि क्रिकेट टीम में चयन होना उनके हाथ में नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम तीनों प्लेटफार्म (टेस्ट, वनडे और टी20) में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. नए खिलाड़ी टीम में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आईपीएल से भारतीय टीम को बेहतर खिलाड़ी मिल रहे हैं. आने वाले समय में और अच्छे खिलाड़ी देश को मिलेंगे.