बागेश्वर। मौसम साफ होने के बाद जंगलों में आग लगने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। मंगलवार को कांडा के धपोली के वन पंचायत के जंगल में आग लग गई। वन विभाग, हंस फाउंडेशन की टीम, पंचायत प्रतिनिधियों और वन पंचायत सरपंचों ने आग पर काबू पाया।टीम में वन दरोगा अमित सिंह कार्की, वन दरोगा मोहित कुमार, वन बीट अधिकारी हेमंत बिष्ट, अशोक गोस्वामी, ग्राम प्रधान तारा देवी, सरपंच शंकर जोशी, सरपंच लीला देवी, हंस फाउंडेशन की मोटिवेटर षष्टी कांडपाल, फायर फाइटर ममता कांडपाल आदि मौजूद रहे।