Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 7 May 2022 1:15 pm IST

नेशनल

सिगरेट पीने वाले हो जाए सावधान !


 सिगरेट पीने वाले या सिगरेट के आदि लोगो को हम सावधान होने के लिए इसलिए कह रहे है क्योंकि हाल ही में  सिगरेट खरीदने पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई गई है।  खबर न्यूजीलैंड से है जहां सरकार ने सिगरेट खरीदने पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई है. प्रस्तावित कानून के मुताबिक 14 वर्ष और उससे कम्र उम्र के लोग वर्ष 2027 से कभी भी सिगरेट नहीं खरीद पाएंगे. 2022 के अंत तक इसे कानून बनाने के उद्देश्य से न्यूजीलैंड की सरकार आगामी जून में संसद में बिल पेश करने से पहले आने वाले महीनों में माओरी स्वास्थ्य कार्य बल के साथ परामर्श करेगी. न्यूजीलैंड की तरह यूनाइटेड किंगडम 2030 तक धूम्रपान मुक्त होने का लक्ष्य निर्धारित किया है जबकि कनाडा और स्वीडन ने आबादी के 5 प्रतिशत से भी कम को धूम्रपान के प्रसार को करने का लक्ष्य रखा है.