Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Dec 2022 6:00 pm IST

नेशनल

SC ने आरोपी सैनिक को दी चेतावनी, अगर नहीं की शादी तो धो बैठोगे ‘वाइफ’ और लाइफ, से हाथ...


शादी का झांसा देकर एक महिला से संबंध बनाने के आरोपी सैनिक को सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत देते हुए हुए चेताया है कि, अगर उसने उस महिला से शादी नहीं की तो उसे ‘वाइफ’ और लाइफ, दोनों से हाथ धोना पड़ेगा।

जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस वि्रकम नाथ की पीठ ने आरोपी मान सिंह को अग्रिम जमानत देते हुए कहा है कि, सुनवाई की अगली तारीख से पहले अगर वह उस महिला से शादी नहीं करता है तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। पीठ ने पाया कि, महिला भी आरोपी जवान से शादी करने के लिए तैयार है। 

पीठ ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख जनवरी के आखिरी हफ्ते तय की है। अग्रिम जमानत के लिए सिंह ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन वहां से राहत नहीं मिलने के बाद उसने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील के इस तर्क पर भी गौर किया कि, उसका मुवक्किल सेना में है और छुट्टी नहीं मिल पाने के कारण वह शादी नहीं कर सका। वहीं पीड़िता के घरवाले ने बताया कि, सिंह से बात करना चाहते थे। लड़की और उसके घरवालों की ओर से कई फोन कॉल भी किए गए, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। थक हारकर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।