देहरादून : चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्री पंजीकरण की तिथि को संशोधित कर सकते हैं। यदि किसी यात्री ने पहले से पंजीकरण किया है और केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग पंजीकरण तिथि के अनुसार नहीं मिली है तो ऐसे यात्री पंजीकरण की तिथि को संशेधित कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण में भी इसकी सुविधा है। साथ ही टोल फ्री नंबर पर फोन कर पंजीकरण में संशोधन किया जा रहा है।22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में अब तक 13.50 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण कर चुके हैं। प्रतिदिन औसतन 30 हजार पंजीकरण हो रहे हैं। केदारनाथ हेली सेवा के लिए 25 से 30 अप्रैल तक टिकटों की बुकिंग फुल हो चुकी है।