Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Sep 2021 1:10 pm IST

मनोरंजन

थलाइवी को लेकर हुआ विवाद खड़ा, लगा ये इल्ज़ाम..


बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘थलाइवी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लेकिन  तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता पर आधारित इस फिल्म को लेकर एक विवाद छिड़ गया है। दरअसल,AIADMK (All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam) के नेता और पूर्व मंत्री डी. जयकुमार (D. Jayakumar) ने कहा कि जयललिता की बायोपिक में कुछ तथ्य गलत दिए गए हैं। उनके मुताबिक इसमें कुछ सीन जो पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता और AIADMK के संस्थापक और नेता दिवंगत एमजी रामचंद्रन पर फिल्माए गए हैं, उनके तथ्य गलत हैं।