स्थानांतरण सत्र-2022 में स्थानांतरण में हुई खामियों और नियम विरुद्ध किए गए तबादलों के विरोध में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर रानीखेत इकाई के सदस्यों ने भी दो घंटे कार्य बहिष्कार किया। पूर्वाह्न 11 से एक बजे तक कार्य बहिष्कार के दौरान तीनों खंडों (निर्माण खंड, प्रांतीय खंड व राष्ट्रीय राजमार्ग) के सदस्यों ने कार्यस्थल पर विरोध-प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर राजेश कुमार, शखावत, दीप चंद्र चौधरी, केएस बिष्ट, एनएस रावत, बीसी भट्ट, उमेश शाह सहित समस्त सदस्य मौजूद रहे।