पौड़ी: सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी की प्रबंधन समिति में जल्द ही एक सरकारी अधिकारी नामित किया जाएगा। सीईओ पौड़ी ने विद्यालय की प्रबंधन समिति में बीईओ बीरोंखाल को सरकारी सदस्य नामित किए जाने के लिए शिक्षा निदेशक को प्रस्ताव भेजा है। सीईओ डा. आनंद भारद्वाज ने बताया कि प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही बीईओ बीरोंखाल विद्यालय की प्रबंधन समिति में सरकारी सदस्य हो जाएंगे। वह विद्यालय में फीस बढ़ोत्तरी, नियमों के अनुपालन सहित सभी गतिविधियों की निगरानी करेंगे। सीईओ ने कहा नामित सदस्य की अनुमति के बिना विद्यालय प्रबंधन कोई कदम नहीं उठा पाएगा।