हल्द्वानी : हैड़ाखान जाने वाली सड़क चार दिन बाद भी नहीं खुल पाई है। अब इस सड़क का खुलना मुश्किल लग रहा है। शुक्रवार को भू-वैज्ञानिकों की टीम ने सर्वे के बाद मलबा हटाने का काम रुकवा दिया है। उनका कहना है कि मलबा हटाया तो कभी भी पूरा पहाड़ टूटकर नीचे आ सकता है। उधर लोनिवि ने सड़क का काम रोक दिया है। भू-वैज्ञानिकों की टीम की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही सड़क के बारे में निर्णय हो पाएगा।बृहस्पतिवार को मलबा हटाने के दौरान पहाड़ी में कई दरारें देखी गईं थीं। इसके बाद लोनिवि ने भू-वैज्ञानिकों को बुलाया था। शुक्रवार को भू-वैज्ञानिकों की टीम ने निरीक्षण किया। उन्होंने लोनिवि को मलबा हटाने का काम तुरंत रोकने के निर्देश दिए। कहा कि मलबा हटाया गया तो पूरी पहाड़ी गिरकर नीचे आ सकती है।भू-वैज्ञानिकों की राय के बाद लोनिवि ने सड़क खोलने का काम रोक दिया है।