Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Oct 2022 9:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

वेनेजुएला में बारिश का कहर, 22 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा लोग लापता


 भारत समेत दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। वेनेजुएला में लगातार कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। 

वहीं बारिश के कारण मध्य वेनेजुएला में भूस्खलन  में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और बाढ़ की वजह से 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। नदियां उफान पर हैं। नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी से इलाके में बाढ़ के हालात हैं।
उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारी बारिश के कारण मध्य वेनेजुएला में पांच छोटी नदियों में बाढ़ आ गई है। 

बताया जा रहा है कि वेनेजुएला में बारिश के कारण रविवार सुबह तीन अन्य केंद्रीय राज्यों में भी भूस्खलन हुआ, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हाल के हफ्तों में ला नीना मौसम पैटर्न के कारण हुई भारी बारिश के कारण अब तक मरने वालों की कुल संख्या कम से कम 40 हो गई है।