महिलाएं सावन के महीनें में आने वाली तीज पर अपनी सहेलियों के साथ पार्टी करती है। ये काफी मस्ती भरा और यादगार होता है। आप भी इस तरह की पार्टी अपनी दोस्तों के साथ कर सकती हैं। इस साल तीज 31 जुलाई को है, हालांकि महिलाएं पार्टी तीज से पहले ही कर लेती हैं। यहां हम बता रहे हैं हरियाली तीज पर पार्टी की तैयारी कैसे की जाए...
बजट करें प्लान- किसी भी फंक्शन को करने से पहले आपको अपने बजट को देखना होगा। एक बार बजट डिसाइड हो जाए उसके बाद ही आगे की प्लानिंग करें। आप चाहें तो पार्टी में आने वाले लोगों के साथ मिल कर कुछ रुपये इकट्ठें करें और फिर पार्टी करें, ऐसा करने से किसी एक के ऊपर बर्डन नहीं आएगा
बजट न होने पर क्या करें- अगर रुपये इकट्ठे नहीं हो पाते हैं और आपका बजट भी डगमगा रहा है तो आप पॉट लक पार्टी कर सकती हैं। इसमें सभी लोग एक जगह पर मिलते हैं और अपने अपने घर से कुछ-कुछ चीजें बना कर लाते हैं। ऐसा करने से खाने की वैरायटी खूब आ जाती है और एंजॉय भी हो जाता है।
थीम फॉलो करने वाले को गिफ्त - क्योंकि ये हरियाली तीज का फंक्शन है इसलिए हरे रंग को अपनी थीम बनाएं। इस थीम को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए आप ऐसा कर सकते हैं कि जो लोग पूरी तरह से हरे रंग की चीजों को पहनेंगे उनकों एक गिफ्ट दें। गिफ्ट खुशी के लिए होता है इसलिए आप कुछ भी चीज दे सकते हैं।