जिले के दूरस्थ क्षेत्र मरचूला में विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की ओर से शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बिजली से संबंधित 15 शिकायतें दर्ज की गई। लोगों ने लो वोल्टेज की समस्या के निराकरण की मांग की। जिस पर विभागीय उपखंड अधिकारी ने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान बिजली से जुड़ी 10 से अधिक शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। पांच शिकायतों को अंतिम कार्यवाही के लिए पंजीकृत किया गया। इधर, उपभोक्ताओं ने क्षेत्र में अवर अभियंता की नियुक्ति नहीं होने पर रोष व्यक्त किया। न्यायिक सदस्य चामू सिंह और उपभोक्ता सदस्य पुष्कर सिंह रावत ने लोगों की समस्याएं सुनी। उपभोक्ताओं से बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर जागरूक रहने की अपील की। यहां उपखंड अधिकारी गौतम कुमार, सहायक अभियंता अरुण कुमार, कार्यालय सदस्य पंकज जोशी, संजय कुमार भाकुनी, बीडीसी सदस्य भीम नेगी, संजय जोशी आदि मौजूद रहे।