विधानसभा के बजट सत्र 2022-23 में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सुरकंडा देवी रोपवे का निर्माण पूरा हो गया है। इसके अलावा 35 और रोपवे परियोजनाओं का निर्माण होना है। देहरादून मसूरी, ठुलीगाड पूर्णागिरी, जानकी चट्टी से यमुनोत्री, गौरीकुंड से केदारनाथ, गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब,रानीबाग से नैनीताल, पंचकोटी से नई टिहरी, खलियाटॉप से मुनस्यारी, ऋषिकेश से नीलकंठ तथा औली से गौरसों रोपवे परियोजनाओं का निर्माण होना है।हेलीपोर्ट पर जोर: सरकार ने बजट भाषण में नए हेलीपोर्ट बनाने पर जोर दिया। बजट भाषण में कहा गया कि निर्माणाधीन हेलीपोर्ट के अलावा प्रदेश में गौजियाना (टिहरी), गैरसैंण, देघाट-स्याल्दे, जोशीयाड़ा, डीडीहाट में भी हेलीपोर्ट बनाए जा रहे हैं।