रुद्रपुर (उत्तराखंड): उधमसिंह नगर जिले के मुख्यालय रुद्रपुर में दंपति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. दोनों को धारदार हथियारों से मारा गया है. घटना का विरोध कर रही महिला की मां भी गंभीर रूप से घायल हुई है. इस घटना के बाद रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है.
पुलिस को जैसे ही रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में हुए डबल मर्डर की घटना की सूचना मिली, तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. वहां का सीन देखकर पुलिसवाले भी हैरान रह गए. पति पत्नी की हत्या धारदार हथियारों से की गई थी. घर की बुजुर्ग महिला भी बदमाशों के हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं. ये बुजुर्ग महिला मारी गई महिला की मां बताई जा रही हैं.रुद्रपुर पुलिस ने दंपति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के जवानों के साथ आलाधिकारी भी घटनास्थल पर ही मौजूद हैं. डबल मर्डर किसने और क्यों किया इसकी तफ्तीश चल रही है. डबल मर्डर की ये घटना उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप वार्ड नंबर 7 आजाद नगर की है.