Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Feb 2023 2:30 pm IST

मनोरंजन

रवीना टंडन का छलका दर्द, कहा- आज भी रहती है अक्षय संग सगाई टूटने की टीस


हिंदी सिनेमा जगत की शानदार अभिनेत्री रवीना टंडन और दिग्गज एक्टर अक्षय कुमार फिल्म ‘मोहरा’ के सेट पर एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे और इनकी ऑफस्क्रीन  रोमांस के खूब चर्चे हो रहे थे। दोनों ने प्यार के जोश में ऐसा कदम उठा लिया, जिसकी टीस आज भी रवीना टंडन को होती है। एक्ट्रेस ने अब एक बातचीत में अपने अक्षय कुमार के ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है और कहा कुछ चीजे कभी नहीं भूलती हैं। उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार ने रवीना टंडन से साफ-साफ कह दिया था कि करियर और उनके बीच किसी एक को चुन लें।
वहीं जब रवीना से अक्षय के साथ सगाई टूटने को लेकर सवाल किया गया, तो एक्ट्रेस ने बताया कि उस समय उन्होंने मीडिया में आई ऐसी खबरों को पढ़ना बंद कर दिया है, क्योंकि कुछ बातें आज भी उनके मन को कचोटती हैं। एक्ट्रेस ने कहा ‘जब मैं उनकी जिंदगी से अलग हो गई थी, तब मैं किसी और को डेट कर रही थी और वे भी किसी और को डेट कर रहे थे, इसलिए जलन जैसा कुछ नहीं था, लेकिन पता नहीं क्यों अक्षय के साथ सगाई टूटने की टीस आज तक मन में अटकी है, वे कहती हैं, ‘हम मोहरा के समय हिट जोड़ी थे, अभी भी जब हम मिलते हैं, तो बात करते हैं, हर कोई आगे बढ़ जाता है, लड़कियां कॉलेज में हर एक हफ्ते अपना ब्वॉयफ्रेंड बदलती हैं, लेकिन वह सगाई जो टूट गई थी, अभी भी मेरे मन में अटकी हुई है, मैं नहीं जानती कि ऐसा क्यों है, लोग तलाक के बाद जिंदगी में आगे बढ़ते हैं, इसमें क्या कोई बड़ी बात है?’