Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Jun 2022 1:00 pm IST


औषधीय गुणों से भरपूर, नीम लौटाएगा त्वचा का नूर


नीम (neem) का इस्तेमाल सदियों से अपने औषधीय गुणों के कारण शरीर के विभिन्न दोषों और तकलीफों में किया जाता है। अच्छी बात ये कि आप इसका इस्तेमाल त्वचा संबंधी समस्याओं के उपचार के लिए भी कर सकती हैं। जानिए कैसे-


1. इवन स्किन टोन के लिए इस तरह करें नीम का इस्तेमाल - नीम त्वचा की रंगत को समान करने में मदद करता है क्योंकि इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट काले धब्बे , रंजकता और अन्य दोषों को कम करने में मदद करते हैं, जिससे त्वचा बेदाग हो जाती है। 

2. इस तरह करें मुंहासों के लिए इस्तेमाल - नीम का फेस पैक अपने जीवाणुरोधी गुणों के कारण मुंहासों को कम करने में मदद करता है। यह किसी भी तरह के ब्रेकआउट को खत्म कर और खुजली वाली त्वचा को भी राहत देता है। इसमें ऐसे एजेंट होते हैं जो वास्तव में मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारते हैं, यही वजह है कि मुंहासों के इलाज के लिए इस पर भरोसा किया जा सकता है। 

3. त्वचा संक्रमण के लिए - नीम (neem) की मदद से त्वचा के संक्रमण से बचा जा सकता है । नीम (neem) के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण त्वचा की रक्षा करते हैं। नीम (neem) की पत्त्तियों को पीसकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो दें।