Read in App


• Sat, 9 Jan 2021 3:45 pm IST


मकर संक्रांति पर रोडवेज की तैयारी


धर्मनगरी में होने वाले साल के पहले 14 जनवरी मकर संक्रांति स्नान पर जहाँ एक ओर कुम्भ पुलिस अपनी ओर से मुस्तैद हो रही है वहीं हरिद्वार रोडवेज भी अपनी ओर से तैयार दिख रहा है। हालांकि यह स्नान कुम्भ पर्व स्नानों में सम्मलित नही किया गया है फिर भी पुलिस इस स्नान को अपनी कुम्भ रिहर्सल के तौर पर ले रही है। इस संबंध में रोडवेज के अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि आगामी 14 जनवरी मकर संक्रांति का स्नान को लेकर रोडवेज की भी तैयारी है, जिस तरह की भीड़ मकर संक्रांति के स्नान पर दिखती है उसको देखते हुए 14 जनवरी को लोकल फेरे बढ़ाये जाएंगे।


एजीएम रोडवेज हरिद्वार प्रतीक जैन ने बताया कि मकर संक्रांति को अगर भीड़ बढ़ती है तो लोकल फेरे जिसमे देहरादून, ऋषिकेश के साथ-साथ कुमाऊँ के फेरे बढ़ाये जाएंगे। साथ ही दिल्ली के फेरे भी भीड़ को देखते हुए बढ़ाये जा सकते हैं। मकर सक्रांति स्नान को आने वाले महाकुंभ में पड़ने वाले शाही स्नान की रिहर्सल के रूप में ले रहे हैं, जिसके लिए हमने कई प्लान बना रखे हैं जिस तरह की भीड़ इस स्थान पर दिखती है उसको देखते हुए ही व्यवस्था की जाएगी।