Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 Aug 2022 12:30 pm IST


सरयू में कूदकर बुजुर्ग ने किया जीवन समाप्त, वजह पता लगाने में जुटी बागेश्वर पुलिस


बागेश्वर : बिलौना में बुजुर्ग ने सरयू नदी में छलांग लगा दी। नदी में बह रहे बुजुर्ग को स्थानीय लोगों ने नदी से बाहर निकाला लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखा गया है। मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।बिलौना में समण गोलू मंदिर के पास से बुजुर्ग ने सरयू नदी में कूद मार दी। आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को नदी में बहते देख पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान सामाजिक कार्यकर्ता बालकृष्ण अपने साथियों के साथ पगना से बागेश्वर की तरफ आ रहे थे। बुजुर्ग के बहने की सूचना मिलते ही वह और उनके साथी नदी की ओर दौड़े और बुजुर्ग को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। बालकृष्ण, जगदीश प्रसाद, अर्जुन देव, सुरजीत, संजय, सूरज आदि ने बुजुर्ग को नदी से बाहर निकाला लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।