Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Jul 2023 5:22 pm IST


डीएम ने आपदा न्यूनीकरण कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण


बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने शनिवार को जनपद के दूरस्थ क्षेत्र चोरबगड़ गधेरा सैलानी व बैजनाथ पंचगड़ी गधेरे में प्रस्तावित आपदा न्यूनीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने चोरबगड़ गधेरे में दोनों ओर 30 व 60 मीटर सुरक्षा दीवार बनाने के निर्देश दिए। चोरबगड़ गधेरे से हो रहे सड़क कटाव संरक्षण कार्य का प्रस्ताव आपदा में प्रस्तुत करने के निर्देश पीएमजीएसवाई को दिए। उन्होंने गधेरे से खतरे की जद में आ रहे मकानों का भी निरीक्षण कर आख्या देने के निर्देश तहसीलदार को दिए।डीएम ने बैजनाथ पंचगड़ी गधेरे में आपदा न्यूनीकरण में 9.08 लाख प्रस्तावित सुरक्षा कार्यों का निरीक्षण करते हुए शीघ्र टेंडर जारी करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को दिए। उन्होंने पंचगड़ी गधेरे में पुल के पास हो रहे भू-कटाव को रोकने के लिए आपदा में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश बीआरओ को दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे, ईई सिंचाई केके जोशी, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद थे।