Read in App

Rajesh Sharma
• Tue, 26 Oct 2021 7:31 pm IST


कांग्रेस की तरफ देख रही जनता... सारस्वत


हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ प्रशिक्षण शिविर के आयोजन को लेकर कांग्रेस नेताओ की बैठक का आयोजन शिवालिक नगर स्थित होटल मे किया गया। बैठक में जानकारी देते हुए प्रदेश प्रशिक्षण समिति के अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री विजय सारस्वत ने बताया की 28 अक्टूबर को रानीपुर विधानसभा के पार्टी बीएलओ का एक प्रशिक्षण शिविर श्रीजी बैंकट हाल पांडेवाल ज्वालापुर में आयोजित किया जाएगा। जिसमे कार्यकर्ताओं को चुनाव मैनेजमेंट के गुर सिखाए जाएँग। शिविर में देश व प्रदेश स्तर के प्रशिक्षण ले चुके कार्यकर्ता सभी को चुनावी रणनीति सिखाएँग। शिविर मे प्रदेश व देश के बड़े नेताओ का मार्गदर्शन भी कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा,।  पूर्व महानगर अध्यक्ष ओपी चैहान व प्रदेश आउटरीच कमेटी के सदस्य संजीव चधरी ने कहा कि राज्य की जनता भाजपा से तंग आ गई गई है। बढ़ती महँगाई, लचर कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, पलायन व भ्रष्टाचार मे आकंठ डुबी भाजपा को राज्य की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में धरातल तलाशने को मजबूर कर देगी। राज्य की जनता आशा भरी नजर से कांग्रेस की और देख रही है। प्रशिक्षण समिति के सदस्य महेश प्रताप राणा व श्रमिक नेता राजबीर सिंह चौौहान ने कहा कि भाजपा का पतन शुरू हो गया है। भाजपा सरकार की नीतियों से राज्य का युवा, किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी व महिलाएँ खुद को ठगा महसूस कर रही है। कांग्रेस नेता तेलूराम व युवा नेता वरुण बलियान ने कहा कुम्भ की कोरोना रिपोर्ट मे भ्रष्टाचार कर भाजपा ने राज्य की पवित्रता को कलंकित करने का काम किया है। बैठक में ब्लाक अध्यक्ष गुलबीर चधरी, कैलाश प्रधान, शरद शर्मा, प्रसाद निधी,जटाशकंकर श्रीवास्तव, दिनेश वालिया व सतवीर सहित कई कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।