Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 24 Dec 2022 1:30 pm IST


पूर्वी चाका गांव को अगस्त्यमुनि से जोड़ने वाली ट्रॉली निर्माण का हुआ भूमि पूजन


रुद्रप्रयाग: पूर्वी चाका गांव को अगस्त्यमुनि नगर से जोड़ने के लिए मंदाकिनी नदी पर ट्रॉली निर्माण को लेकर भूमि पूजन हुआ. भूमि के दौरान रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत और जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह मौजूद थे. जिला योजना से 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस ट्रॉली का निर्माण लोनिवि रुद्रप्रयाग द्वारा किया जायेगा. ट्रॉली लगने से चाका समेत आसपास के दर्जन भर से अधिक छोटे गांवों को लाभ मिलेगा.विधानसभा चुनाव से पूर्व रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने चाका गांव के ग्रामीणों को इस स्थान पर ट्रॉली लगाने का आश्वासन दिया था. भूमि पूजन के दौरान रुद्रप्रयाग विधायक ने कहा कि चाका गांव के लिए की गई पूर्व घोषणा आज साकार हो रही है. इसके लिए सभी क्षेत्रवासियों को बधाई है. वे शीघ्र इस स्थान पर पुल निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजेंगे और अपना कार्यकाल पूर्ण होने से पहले पुल निर्माण की स्वीकृति दिलाने का प्रयास करेंगे.