बागेश्वर : जिले में भारी बारिश के बाद बंद सड़कें लोगों के परेशानी का सबब बने हुए हैं। 31 में से दो राज्य तथा 29 आंतरिक सड़कें हैं। दस सड़कें एक सप्ताह से बंद हैं। इन सड़कों पर आवाजाही सुचारू करना प्रशासन के लिए भी चुनौती साबित हो रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बंद सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गईं हैं।