Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Nov 2022 10:45 am IST


साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, हरिद्वार बदरीनाथ में बंद हुए मठ मंदिरों के कपाट


हरिद्वार/चमोली :  इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन पड़ रहा है. लेकिन भारत में चंद्र ग्रहण शाम 5:15 बजे शुरू होगा. जबकि, हरिद्वार में 5:21 बजे शुरू होगा, जो शाम 6:30 बजे खत्म होगा. ऐसे में भारत में करीब सवा घंटा चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. इसके अलावा सूतक काल सुबह 8:25 बजे शुरू हो गया है. इसके चलते हरिद्वार के सभी मठ मंदिरों की मूर्तियों को ढककर मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं. जो शाम 6:30 बजे समाप्त होगा.इसके अलावा कोई भी धार्मिक मांगलिक कार्य सूतक काल के दौरान नहीं किया जाता है. आज विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती भी 7:45 बजे चंद्र ग्रहण के बाद की जाएगी. ज्योतिषियों की मानें तो चंद्र ग्रहण के दौरान कभी भी कोई शुभ काम या देवी-देवताओं की पूजा नहीं करनी चाहिए. इस दौरान न ही भोजन पकाना चाहिए और न ही कुछ खाना-पीना चाहिए. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को ग्रहण नहीं देखना चाहिए और न ही घर से बाहर जाना चाहिए. चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी समेत अन्य पेड़-पौधों नहीं छूना चाहिए.